नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगडिय़ा ने धर्म परिवर्तन और घर वापसी जैसे मुद्दों पर शांत हो चुकी सियासी लहर एकबार फिर से हवा दे दी है। तोगडिय़ा ने यह दावा किया है कि उनके विहिप ने पिछले 10 सालों में 7.5 लाख से ज्यादा ईसाइयों और मुसलमानों को हिंदू बनाया है।

प्रवीण तोगडिय़ा ने यह बात गुजरात के सूरत में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में हमने 5 लाख से ज्यादा ईसाइयों और 2.5 लाख मुसलमानों की घर वापसी करवाई है। घर वापसी की हमारी दर हर साल करीब 15,000 की है, लेकिन पिछले साल हम 40,000 को पार कर गए। हालांकि यह आंकड़ा आरएसएस के आंकड़ों से अलग है।

तोगडिय़ा ने भारत में हिंदुत्व को बचाने के लिए घर वापसी के अभियान को जारी रखने का ऐलान किया। कार्यक्रम के बाद तोगडिय़ा ने मीडिया से बातचीत में पाकिस्तान के हिंदुओं को भी भारत की नागरिकता देने की मांग की।