पठानकोट। पठानकोट एयरबेस पर हुए आंतकी हमले के संबंध में गुरदासपुर के पूर्व एसपी सलविंदर सिंह पर नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी सीधी नजर रखे हुए है। एनआईए सलविंदर सिंह का पॉलिग्राफ टेस्ट कराने का प्लान कर रही है। गौरतलब है कि सलविंदर ने बयान दिया था कि एयरबेस अटैक के आतंकियों ने उन्हें किडनैप किया था। एनआईए की पूछताछ में अपने बयान बदलने की के कारण सिंह का पॉलिग्राफ टेस्ट किया जा सकता है। हालांकि सलविंदर ने टेस्ट के लिए अपनी सहमति नहीं दी है।

सलविंदर अपने बयानों को लेकर शक के घेरे में हैं। तलूर गांव के धार्मिक स्थल पर जाने और वहां से लौटकर आने के टाइम को लेकर सिंह ने अपना बयान बदला है। एनआईए सूत्रों के मुताबिक सलविंदर सिंह का पॉलिग्राफ टेस्ट दिल्ली या बेंगलुरु में हो सकता है।हालांकि गुरुवार शाम तक सलविंदर ने टेस्ट के लिए सहमति नहीं दी थी।