लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई, एवं जल संसाधन मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने आज हनुमान सेतु निकट परिवर्तन गरीब, असहाय एवं कमजोर वर्ग के लोगों को ठण्ड से बचने हेतु कम्बल का वितरण किया। श्री यादव ने कहा कि समाजसेवी, नेता और समाज के बीच दूरी को कम करने में मदद देते हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अभियान चलाकर जरूरतमंदों को गर्म कपड़े और कम्बल बांटें। मानवता की सेवा और हर चेहरे पर मुस्कान लाना ही सही अर्थों में समाजवाद है।

श्री यादव ने सेवा डेवलपर्स के अध्यक्ष शिवराम पाण्डेय की तारीफ करते हुुए कहा कि यह कार्य प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि श्री पाण्डेय का लगाव प्रकृति से भी है। उन्होंने वृक्षारोपण का कार्यक्रम सेवा आश्रम में किया है। श्री यादव ने इसके साथ ही मनीष यादव, राहुल यादव व प्रांजल प्रधान की भी इस कार्य में दिये गये योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि छोटी सी उम्र में यह सोच निश्चित ही समाज को नयी दिशा में ले जायेगी।