लखनऊ: नव वर्ष के उपलक्ष्य में समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में आयोजित संगोष्ठी के दौरान युवाओं से संवाद करते हुए वरिष्ठ सपा नेता डा0 शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि युवाओं को प्रतिदिन कम से कम दो घंटा जरूर पढ़ना चाहिए। उन्होंने अपने बचपन के सस्मरणो को सुनाते हुए बताया कि वे सुबह उठकर एक घण्टा जरूर पढ़ते थे, बिजली न होने पर लालटेन की रोशनी में पढ़ाई करना पड़ता था। अब तो बिजली और अन्य सुविधाएं उपलब्ध है, इसलिए नौजवानों को और अधिक पढ़ना चाहिए। शिवपाल ने अनुशासन को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यदि अनुशासन नही होंगा तो समय और प्रतिभा का समुचित उपयोग नही हो पाएगा। श्री यादव ने साम्प्रदायिकता को सबसे बड़ा खतरा बताते हुए युवाओं से अपील की सामाजिक सद्भाव बनाए रखें। उन्होंने जोर देकर कहा अपने अच्छे कार्यों के बल पर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी दुबारा सरकार में वापस आयेगी। संगोष्ठी को इंटरनेशनल सोशलिस्ट काउंसिल के सचिव दीपक मिश्र ने भी सम्बोधित किया।