लखनऊ : पब्लिक पावर पार्टी पिछड़ो, दलितों, मुस्लिमों, ईसाइयों, आदिवासियों को उनकी आबादी जातिवाद के अनुपात में न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायिका, मिलेट्री, पैरा मिलेट्री, निजी क्षेत्र, बहुराष्ट्रीय कम्पनियों, कृषि भूमि, भवनों कुल राष्ट्रीय सम्पत्ति व सत्ता में हिस्सेदारी दिलाने के लिये 10 जनवरी से पूरे प्रदेश में अभियान चलायेगी, यह जानकारी आज यहां एक वक्तव्य में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मेराज फारूकी मलिक ने दी, मलिक ने यह भी बताया कि शिक्षा का राष्ट्रीयकरण किया जाये, राष्ट्रपति व मजदूर का बच्चा एक साथ पढ़े, धारा 341 से धार्मिक प्रतिबन्ध हटाया जाये, महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाये, पोस्ट ग्रेजुएट तक शिक्षा निःशुल्क दी जाये, पिछड़ो व दलितों को प्रोन्नति में आरक्षण दिया जाये। किसान आयोग का गठन केन्द्र राज्यों व जनपदों में किया जाये, निषाद सहित 17 जातियों को दलित जातियों में सम्मिलित किया जाये। मो0 अजीम मलिक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, ने यह भी बताया कि मूल निवासियों को सैकड़ो वर्षो से गुलाम बना के रखा गया है। इस गुलामी से मुक्ति के लिये 10 जनवरी से पूरे प्रदेश में जनजागरण अभियान चलाया जायेगा साथ ही संगठन पार्टी में मूल चूल परिवर्तन करते हुए विस्तार किया जायेगा। इसके पश्चात् लखनऊ में एक विशाल सम्मेलन होगा, इस सम्मेलन में मानवतावादी व सच्चे समाजवादियों को आमंत्रित किया जायेगा।