मोदी के मन की बात पर कांग्रेस का हमला 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी के पाकिस्तान दौरे को लेकर घेरने वाली कांग्रेस ने अब मोदी के मन की बात पर भी निशाना साधा है। कांग्रेसी नेता मनीष तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दरअसल नोबेल का मच्छर काट गया है। नवाज शरीफ को तो यह मच्छर पहले ही काट चुका है। उन्होंने मन की बात पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि यह पीएम के देशवासियों से जुडऩे का एक माध्यम है और इसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मनीष तिवारी ने पीएम के मन की बात पर भी हमला बोला और कहा कि ऑल इंडिया रेडियो के दुरुपयोग को रोका जाना चाहिए। प्रसार भारती एक्ट में कहीं भी एक पीएम द्वारा ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के शोषण का हक नहीं दिया गया है। अगर पीएम किसी सार्वजनिक प्रसारणकर्ता का उपयोग कर रहे हैं तो यह विपक्ष को भी करने देना चाहिए।

यह पहली बार नहीं है जब मनीष तिवारी ने इस तरह का बयान दिया है। शनिवार को उन्होंने अपने बयान में कहा था कि अगर मोदी और भाजपा का बस चले तो वो लाहौर में राम मंदिर बनवा दें।