अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 शतक बनाने वाली विश्व की पहली टीम बनी आस्ट्रेलिया 

जयपुर। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया 1000 शतक बनाने वाली विश्व की पहली टीम बन गई है। इस सूची में दूसरे स्थान पर इंग्लैण्ड रहा। उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 964 शतक हैं। भारत ने 688 शतकों के साथ सूची में तीसरा स्थान हासिल किया। इस लिस्ट में  टेस्ट, वनडे और टी-20 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगाए गये शतकों को शामिल किया गया है।

आस्ट्रेलिया ने आज (शनिवार) बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन उस्मान ख्वाजा के शतक लगाने के साथ ही इस मुकाम को हासिल कर लिया। ख्वाजा शतकीय पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया की ओर से 1000वां अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर वेस्टइंडीज की टीम रही। उसके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 629 शतक है। पाकिस्तान ने इस सूची में पाँचवां स्थान हासिल किया हैं जबकि बांग्लादेश 77 शतकों के साथ सबसे निचले पायदान यानी 10वें स्थान पर रहा।