मुंबई: लगातार दो सप्ताह तक बढ़ने के बाद देश का विदेशी मुद्रा भंडार 18 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 1.4 अरब डॉलर घटकर 351.10 अरब डॉलर पर आ गया।

इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 40.79 करोड़ डॉलर बढ़कर 352.51 अरब डॉलर पर पहुंचा था। विदेशी मुद्रा भंडार में महत्वपूर्ण हिस्सा रखने वाली विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां समीक्षाधीन सप्ताह में 1.36 अरब डॉलर घटकर 328.27 अरब डॉलर रह गईं। स्वर्ण भंडार 17.54 अरब डॉलर पर स्थिर बना रहा।