लाहौर: स्‍पॉट फिक्सिंग के मामले में पांच साल के प्रतिबंध की सजा भुगतने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को तैयार तेज गेंदबाज मोहम्‍मद आमिर के मसले पर पाकिस्‍तान क्रिकेट मेें दोफाड़ की स्थिति है। हालात यह हैं कि वनडे टीम के कप्‍तान अजहर अली और अनुभवी बल्‍लेबाज मो हफीज ने इस दागी क्रिकेटर के साथ अभ्‍यास करने से इनकार कर दिया है। इन दोनों क्रिकेटरों ने अभ्‍यास शिविर का बहिष्‍कार किया है।

‘द एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून’ की खबर के मुताबिक, अजहर और हफीज ने गुरुवार सुबह की बैठक में टीम के मुख्‍य कोच वकार यूनुस को अपनी ‘विवशताओं’ के बारे में बता दिया है। हफीज ने अपने रुख से हटने से दो-टूक इनकार कर दिया है। उन्‍होंने कहा, ‘मैं अपने कदम वापस नहीं खींचने वाला। जब तक आमिर वहां रहेंगे, शिविर में नहीं जाऊंगा।’

अजहर अली ने भी हफीज का समर्थन करते हुए कहा है कि यदि पीसीबी के चेयरमैन शहरयार खान बात करेंगे तभी वे कैंप में वापस जाएंगे। उन्‍होंने कहा, ‘मैं उस खिलाड़ी के साथ खेलना नहीं चाहता जिसने मेरे देश की प्रतिष्‍ठा गिराई हो।’

दूसरी ओर, टीम के कुछ खिलाडि़यों को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आमिर के साथ खेलने में आपत्ति नहीं है। अनुभवी बल्‍लेबाज और पूर्व कप्‍तान शोएब मलिक को मो. आमिर के साथ खेलने में कोई ऐतराज नहीं है। मामले का सर्वमान्‍य हल निकालने के लिए कोच वकार, गेंदबाजी कोच मुश्‍ताक अहमद, मुख्‍य चयनकर्ता हारुन रशीद और टी-20 टीम के कप्‍तान शाहिद अफरीदी के बीच बैठकों का दौर जारी है। पाकिस्‍तान टीम का इस समय लाहौर में फिटनेस कैंप चल रहा है, इसके तहत खिलाड़ी अगले साल 7 जनवरी तक कैंप में शिरकत करेंगे।

आमिर ने पांच साल का बैन झेलने के बाद फिर से पाकिस्‍तानी के घरेलू क्रिकेट में वापसी की है। हाल ही में बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग में उन्‍होंने शानदार प्रदर्शनर करते हुए शाहिद अफरीदी, मिस्‍बाह उल हक और मोहम्‍मद हफीज जैसे बल्‍लेबाजों को आउट किया था।

दागी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर राष्ट्रीय टीम में चयन के पात्र हैं लेकिन यह चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है कि वे उसे चुने या नहीं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कराची से यह जानकारी दी। पीसीबी ने बयान जारी करके बायें हाथ के तेज गेंदबाज आमिर की राष्ट्रीय टीम में संभावित वापसी का रास्ता साफ करने का प्रयास किया।

बयान के अनुसार, ‘छह महीने के प्रोबेशन के बाद आमिर सफलता के साथ घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हिस्सा ले रहा है। उसने बीपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया। इसी के तहत आमिर को फिटनेस शिविर में बुलाया गया जिससे वह राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ घुल मिल पाएगा। उसका राष्ट्रीय टीम में चयन, जिसके लिए वह योग्य है, चयनकर्ताओं पर निर्भर करेगा।’