वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अगर अमरीकी संसद ने यातनाओं की ग्वांतानामो बे जेल बंद करने को मंजूरी नहीं दी तो वह अपना वीटो अधिकार इस्तेमाल करेंगे। ओबामा ने कहा कि वह संसद के सामने ग्वांतानामो बे जेल को बंद करने का प्रस्ताव रखेंगे। प्रस्ताव के नामंजूर होने की स्थिति में वह अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करेंगे।

वैसे, उन्होंने उम्मीद जताई है कि अमरीकी कांग्रेस इस प्रस्ताव को मंजूरी दे देगी। राष्ट्रपति ओबामा चाहते हैं कि क्यूबा के एक द्वीप पर संचालित यह जेल उनके राष्ट्रपति रहते ही बंद हो जाए। ओबामा ने उम्मीद जाहिर की है कि नए साल में इस जेल में कैदियों की संख्या 100 से कम रह जाएगी। आतंकवाद के खिलाफ जंग की शुरुआत के बाद 2002 में यह जेल अस्तित्व में आई थी। यहां उन लोगों को रखा जाता था जिन्हें अमरीकी सरकार आतंकी घोषित करती थी।