ब्रिस्बेन। वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने बिग बैश लीग के दौरान एक अनोखा रिकार्ड अपने नाम कर लिया और वह ट्वंटी-20 में 600 छक्के लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए। बिग बैश लीग में सुनहरे बल्ले के साथ खेल रहे 36 वर्षीय गेल ने मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से ब्रिस्बेन हीट्स के खिलाफ छोटी सी पारी में बड़ा कीर्तिमान बना दिया।

गेल ने 16 गेंदों में खेली गई 23 रनों की अपनी पारी में दो छक्के लगाए और इसी के साथ वह ट्वंटी-20 क्रिकेट में 600 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। छक्के लगाने के मामले में गेल का कितना दबदबा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दूसरे स्थान पर गेल के हमवतन किरोन पोलार्ड काफी पीछे 388 छक्कों के साथ मौजूद हैं। इस सूची में तीसरा स्थान न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम का है जिनके नाम 290 छक्के दर्ज हैं।

गेल के नाम 653 चौके दर्ज हैं और इस मामले में वह शीर्ष पर मौजूद आस्ट्रेलिया के ब्रेड हॉज (664) से पीछे ही हैं। ट्वंटी-20 में सर्वाधिक रनों (8363) का रिकार्ड रखने वाले गेल के नाम क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारुप में सबसे तेज शतक का रिकार्ड भी दर्ज है। उन्होंने 2013 के आईपीएल के दौरान बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स की तरफ से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंदों में सैकड़ा ठोक डाला था।