एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड, जो एसऐंडपी डाउ जोन्स इंडिसेज और बीएसई का संयुक्त उद्यम है, ने एसऐंडपी बीएसई फैक्टर इंडिसेज के तहत चार इंडिसेज लाॅन्च किया है। ये चार इंडिसेज हैं – एसऐंडपी बीएसई इंहैंस्ड वैल्यू इंडेक्स, एसऐंडपी बीएसई लो वोलेटैलिटी इंडेक्स और एसऐंडपी बीएसई मोमेंटम इंडेक्स और एसऐंडपी बीएसई क्वालिटी इंडेक्स। ये सभी इंडिसेज एसऐंडपी बीएसई लार्ज मिड कैप इंडेक्स, जो एसऐंडपी बीएसई आॅल कैप परिवार का साइज सब-इंडेक्स है, के घटकों से लिये गये हैं।

एसऐंडपी बीएसई फैक्टर इंडिसेज को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है, ताकि पारदर्शी एवं नियम-आधारित विधि का उपयोग कर इसमें गैर-बाजार कारक जैसे-मूल्य, संवेग, गुणवत्ता और निम्न तरलता शामिल की जा सके, जबकि साथ-साथ उपयुक्त गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। चार इंडिसेज में से प्रत्येक में ऐसी शीर्ष 30 कंपनियां शामिल हैं, जिन्हें इंडेक्स विधि के अनुसार उनके संबंधित कारक अंक के आधार पर चुना गया है।

एशिया इंडेक्स सीईओ अलका बनर्जी ने कहा, ‘‘एसऐंडपी बीएसई फैक्टर इंडिसेज के लाॅन्च के साथ, हमारा लक्ष्य एसऐंडपी बीएसई इंडेक्स परिवार का विस्तार करना है, ताकि निवेशक आधार की मांग पूरी की जा सके, जो लगातार ऐसी गतिशील रणनीतियां तलाशते हैं, जो उनके स्वयं का जोखिम लाभ प्रदान करता है।’’