खोजपरक लाॅकिंग सिस्टम की 118-वर्ष की युवा कंपनी और गोदरेज समूह के संस्थापक व्यवसाय, गोदरेज लाॅकिंग साॅल्यूशंस ऐंड सिस्टम्स (गोदरेज लाॅक्स) गर्व के साथ भारत के सुरक्षित ताले – नव-ताल एनएक्सटी को नये अवतार में पेश कर रहा है।

आइकाॅनिक नव-ताल भारत में साठ वर्षों के सफर का प्रतीक है और इसने भारत के प्रत्येक घर को सुरक्षा का अहसास दिया। पीतल की गोलाकार बाॅडी वाले ये ताले सुरक्षा के संकेत बने हुए हैं और ये सुरक्षा एवं भारत की दमदार गुणवत्ता के पर्याय बने हुए हैं।

नव-ताल के बारे में टिप्पणी करते हुए, श्री नवरोज गोदरेज, कार्यकारी निदेशक, गोदरेज ऐंड बाॅयसे ने बताया, ‘‘अपने परिचालन में डिजाइन आधारित खोजपरकता और ग्राहकोन्मुखी एप्रोच को अपनाते हुए, गोदरेज लाॅक्स इस इंडस्ट्री में हमेशा से नवाचारों की दृष्टि से चैंपियन रहा है। नव-ताल को हमेशा से एक आइकाॅनिक ब्रांड का सम्मान प्राप्त है, जिसने गोदरेज की विरासत का आधार तैयार किया। नव-ताल की उत्पत्ति नई पीढ़ी के उन उपभोक्ताओं की विकसित हो रही पसंद में निहित है, जो नव-ताल को अधिक स्टाइलिश अवतार में देखना चाहते थे। हमें विश्वास है कि नव-ताल एनएक्सटी नई पीढ़ी को उतना ही पसंद आयेगा, जितना इसने पिछली पीढि़यों को आकर्षित व रोमांचित किया।’’

श्याम मोटवानी, कार्यकारी वाईस-प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड, गोदरेज लाॅकिंग साॅल्यूशंस ऐंड सिस्टम्स ने कहा, ‘‘नव-ताल एनएक्सटी उस भरोसे का विस्तार है, जिसने अपनी अटल गुणवत्ता और सुरक्षा के चलते नव-ताल को सभी उपभोक्ताओं के लिए पसंदीदा विकल्प बनाया है। एक भरोसेमंद ब्रांड के रूप में, गोदरेज ने हमेशा से इंडस्ट्री के मानकों से बढ़कर प्रदर्शन किया है। नव-ताल एनएक्सटी को न केवल नई पीढ़ी की खूबसूरत डिजाइन की पसंद के अनुसार तैयार किया गया है, बल्कि यह सुरक्षा एवं तकनीक की दृष्टि से अपने पहले के तालों की तुलना में भी अधिक विकसित है। यह तथ्य इस बात का सबूत है कि प्रत्येक नव-ताल एनएक्सटी को 50,000 गुणवत्ता चक्रों से होकर गुजरना पड़ता है, जबकि मानक आवश्यकता मात्र 10,000 है।’’