नई दिल्ली: चेन्नई और अहमदाबाद मेट्रो परियोजनाओं के लिए जापान, भारत को 5,479 करोड़ रुपये विकास सहायता ऋण देगा। वित्त मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। दोनों देशों ने इस संबंध में समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत और जापान ने चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना के लिए करीब 1,069 करोड़ रुपये और अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के लिए करीब 4,410 करोड़ रुपये के विकास सहायता ऋण के लिए समझौते किए हैं।

मंत्रालय ने कहा कि पिछले कुछ सालों में भारत और जापान के बीच आर्थिक सहयोग मजबूत हुए हैं और ये रणनीति साझीदारी में तब्दील हुई है।

समझौतों पर आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव एस. सेल्वकुमार और भारत में जापान मिशन की प्रमुख युताका किकुता ने गत शुक्रवार को यहां हस्ताक्षर किए।