कुवैत सिटी : भारतीय दल ने 13वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप के तीसरे दिन आज यहां पांच स्वर्ण पदक सहित कुल सात पदक अपनी झोली में डाले। भारत अब तक इस चैंपियनशिप में कुल 21 पदक जीत चुका है। 

तीसरे दिन शांकी नागर ने युवाओं के दस मीटर एयर पिस्टल में 197 का स्कोर बनाकर स्वर्ण पदक जीता। समरजीत सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया। इन दोनों ने मोहित गौड़ के साथ मिलकर टीम का स्पर्धा का भी स्वर्ण पदक हासिल किया। भारतीय टीम ने 1690 का स्कोर बनाकर कोरिया (1677) को पीछे छोड़ा। सुमेथ कुमार ने पुरूषों के जूनियर वर्ग में दस मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता जो प्रतियोगिता में उनका तीसरा पदक है। 

उन्होंने हेमेंद्र कुशवाहा और अचल प्रताप ग्रेवाल के साथ मिलकर 1706 का स्कोर बनाकर इस स्पर्धा में टीम वर्ग का स्वर्ण भी जीता। पुरूषों की 50 मीटर राइफल जूनियर स्पर्धा में स्वप्निल कुशाले ने 185.4 का स्कोर बनाकर स्वर्ण पदक जीता। कुशाले, ईशान गोयल और अखिल शेरोन की टीम ने कुल 1839.4 का स्कोर बनाकर टीम स्पर्धा में भी सोने का तमगा हासिल किया।