यूपीबीए के शटलरों ने चंडीगढ़ में लहराया परचम

लखनऊ। यूपी बैडमिंटन अकादमी के शटलरों ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करते हुए हाल ही में चंडीगढ़ में हुए अखिल भारतीय श्रीमती कृष्णा खेतान स्मारक जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण व चार कांस्य पदक अपने नाम किया। 

चंडीगढ़ में गत 12 से 18 अक्टूबर तक हुई इस चैंपियनशिप में यूपी बैडमिंटन अकादमी (यूपीबीए) की नई सनसनी रिया मुखर्जी ने एनबी हजारिका के साथ जोड़ी बनाकर खेलते हुए अंडर-19 बालिका डबल्स का खिताब अपने नाम किया।

रिया व हजारिका की जोड़ी ने फाइनल में महिमा अग्रवाल व शिखा गौतम को पहले सेट में 14-21 से पिछडऩे के बाद 21-19, 21-19 से मात देते हुए स्वर्ण पदक जीता। वहीं अकादमी के हर्ष सिंह व  तुषार शर्मा तथा चंद्रभूषण त्रिपाठी व कपिल चौधरी ने बालक अंडर-19 डबल्स, चंद्रभूषण त्रिपाठी व आकांक्षी बालियान ने अंडर-19 मिश्रित डबल्स, आकांक्षी बालियान व अंकिता ने अंडर-19 बालिका डबल्स में कांस्य पदक जीते। 

सेमीफाइनल मुकाबलों में अंडर-19 बालिका डबल्स में आकांक्षी व अंकिता की जोड़ी को रिया मुखर्जी व एनबी हजारिका ने 21-15, 21-10 से मात दी।

अंडर-19 बालक डबल्स में चंद्रभूषण त्रिपाठी व कपिल चौधरी की तीसरी वरीय जोड़ी को कृष्ण प्रसाद व सात्विक साई राज की दूसरी वरीय जोड़ी ने 21-12, 21-16 से हराया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में हर्ष सिंह व तुषार शर्मा की जोड़ी को रोहन कपूर व सौरभ शर्मा की शीर्ष वरीय जोड़ी ने 20-22, 21-11, 21-10 से हराया। 

अंडर-19 मिश्रित डबल्स में चंद्रभूषण त्रिपाठी व आकांक्षी बालियान की चौथी वरीय जोड़ी को सात्विक साई राज व अहिल्या हरजानी की शीर्ष वरीय जोड़ी ने 21-11, 15-21, 21-8 से हराया।