अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाडियों को बनाएगी राजपत्रित अधिकारी

लखनऊ: यूपी सरकार ओलंपिक, कामनवेल्थ और एशियन गेम्स जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों की सरकारी नौकरी में सीधी भर्ती करेगी। उन्हें सीधे राजपत्रित (गजटेड) अधिकारी बना नौकरी दी जाएगी।  इसके लिए खेल, ग्राम्य विकास, पंचायत राज, पुलिस, युवा कल्याण, नगर निकायों, ऊर्जा और सड़क परिवहन समेत 10 विभागों में पद आरक्षित रखे जाएंगे। 

सीएम अखिलेश यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में खेल विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। इसके लिए इन विभागों में पद आरक्षित किए गए हैं। नए पद बनाकर आउट आफ टर्न भी नियुक्ति दी जा सकती है। प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए यह फैसला लिया गया है।