शिवसैनिकों की निंदनीय घटनाओं से पाक खिलाडियों की सुरक्षा को बड़ा खतरा: ज़हीर अब्बास  

दुबई: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी जहीर अब्बास ने बीसीसीआई के मुख्यालय में सोमवार को शिव सैनिकों के हंगामे की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस घटना के बाद 2016 में भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा हो गया है जिसके चलते पाकिस्तान टूर्नामेंट का बहिष्कार भी कर सकता है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष शशांक मनोहर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रमुख शहरयार खान के बीच दिसंबर में प्रस्तावित द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज को लेकर सोमवार को होने वाली बैठक को शिवसैनिकों के हंगामे के बाद रद्द कर दिया गया।

आईसीसी प्रमुख ने कहा, ‘दोनों देशों के क्रिकेट अधिकारियों को इस घटना की गंभीरता को समझते हुए इसका हल निकालना चाहिए नहीं तो मुझे डर है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी सुरक्षा को लेकर यहां अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने से मना कर सकते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि अगले साल तक माहौल में कितना सुधार आ पाएगा लेकिन अगर परिस्थितियां ऐसी ही रहीं तो निश्चित रूप से खिलाड़ियों पर बहुत दबाव रहेगा और वे यहां आने के लिए मना कर सकते हैं।’

गौरतलब है कि दिसंबर में प्रस्तावित सीरीज के बारे में बीसीसीआई को मनाने यहां आए शहरयार खान की बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर के साथ प्रस्तावित बैठक शिवसेना के हंगामे के बाद रद्द हो गई।