Maruti Suzuki की नई कार Baleno हैचबैक लॉन्च के लिए तैयार है। कंपनी इस कार को 26 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रही है। इस कार का प्रोडक्शन कंपनी के मानेसर प्लांट में शुरू किया जा चुका है। इस कार को भी Maruti Suzuki की प्रीमियम डीलरशिप Nexa के ज़रिए बेचा जाएगा। Baleno के यूरोपियन मॉडल में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर, टर्बोचार्ज्ड बूस्टर इंजन लगाया गया है। बताया जा रहा है कि भारत में लॉन्च होने वाली Baleno में 1.3-लीटर मल्टीजेट डीज़ल इंजन और 1.2-लीटर K-Series पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा। कंपनी ने इस कार को बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। बूट स्पेस 355-लीटर और टर्निंग रेडियस 4.9m का है। फ्यूल टैंक की क्षमता 37 लीटर की है। इस कार में 15 इंच के टायर लगाए गए हैं। ये Maruti Suzuki की पहली कार होगी जिसमें CVT की सुविधा दी गई है। Maruti Suzuki Baleno की लंबाई 4023mm, ऊंचाई 1450mm, चौड़ाई 1920mm और व्हीलबेस 2520mm का है। हालांकि ये अभी तक साफ नहीं है कि भारतीय Baleno में ये सारे फीचर्स मौजूद हैं, या नहीं। भारतीय बाज़ार में इस कार का मुकाबला Hyundai i20, Honda Jazz और Volkswagen Polo से होगा।