लखनऊ: शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस पर टरबन प्राइड क्लब ने लखनऊ के विभिन्न हिस्सों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। क्लब के अध्यक्ष रनवीर सिंह कलसी ने सिविल अस्पताल के जनरल वार्ड में गरीब मरीजों में फल वितरण करके किया। फल वितरण का लाभ मरीजों के साथ आये तीमारदारों ने भी लिया। 

क्लब के सदस्यों ने सी.डी.आर.आई. बिल्डि़ग से शहीद स्मारक तक शांतीपूर्ण पैदल मशाल मार्च निकाला जिसमें सैकड़ो की संख्या में आमजनों ने भी हिस्सा लिया। 

उपरोक्त कार्यक्रमों में रनवीर सिंह कलसी, अध्यक्ष, टरबन प्राइड क्लब, रमेन्दु सिंह, सचिव, मनप्रीत सिंह, उपाध्यक्ष, हरभजन सिंह, कोषाध्यक्ष, सरबजीत सिंह, सदस्य, पंकज तिवारी, गुजरोत सिंह, रिषी पाल सिंह, सतेन्द्रु सिंह, सुरेन्द्र सिंह, दिलप्रीत सिंह, हरकमल सिंह, राजीव कश्यप, सुखवेन्दु सिंह सहित सैकड़ो लोगो ने हिस्सा लिया।