नई दिल्ली: मोदी सरकार ने कांग्रेस के सर्वमान्य नेता भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी और स्वर्गीय राजीव गांधी के नाम से चल डाक टिकटों की छपाई बंद कर दी है जबकि दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी नाम पर डाक टिकट जारी करने की तैयारी  है। 

सूचना का अधिकार के तहत पूछे गए एक सवाल के जवाब में भारतीय डाक विभाग ने कहा है कि दिसम्बर 2008 में जारी किए गए राजीव गांधी और इंदिरा गांधी के चित्र वाले डाकटिकट बंद कर दिए गए हैं.

यह आरटीआई अख़बार इंडियन एक्सप्रेस की तरफ से डाली गई थी जिसके जवाब में भारतीय डाक विभाग ने कहा है कि जुलाई 2015 के बाद से 5 रुपये वाले डाकटिकट जारी नहीं किए जा रहे हैं. देश में चलने वाले 5 रुपये के डाक टिकटों पर केवल राजीव गांधी और इंदिरा गांधी के चित्र होते हैं.

विभाग दीनदयाल उपाध्याय, जयरप्रकाश नारायण, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और राम मनोहर लोहिया के नाम पर डाकटिकट जारी करने के बारे में विचार कर रहा है.