लखनऊ: गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्टस कालेज, लखनऊ, वीर बहादुर सिंह स्पोर्टस कालेज, गोरखपुर तथा सैफई स्पोर्टस कालेज, सैफई के प्रधानाचार्यों के पदों का कार्यभार लगातार कार्यवाहक प्रधानाचार्यो द्वारा सम्पादित किया जा रहा है। इन तीनों कालेजों के प्रधानाचार्य के पदों को प्रतिनियुक्ति से भरने की कार्यवाही की जा रही है। 

यह जानकारी प्रमुख सचिव, खेल एवं युवा कल्याण डा0 अनीता भटनागर जैन ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य पद हेतु कला, विज्ञान या कामर्स में परास्नातक व अध्यापन में डिग्री या डिप्लोमा व किसी विश्वविद्यालय या ट्रेनिंग कालेज में 10 वर्ष के अध्यापन का अनुभव होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी व 10 वर्ष किसी शिक्षण संस्थान में प्रशासनिक पद पर कार्य करने का अनुभव रखने वाले ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु 35 से 45 वर्ष (विशेष परिस्थितियों में 52 वर्ष) हो, इन पदों हेतु आवेदन कर सकेंगे। 

प्रमुख सचिव ने निर्देश दिये कि खेलों से संबंधित 06 केन्द्रीय विश्वविद्यालयों एवं उत्तर प्रदेश के 12 विश्वविद्यालयों जिनमें खेल का अलग विभाग है, उनको भी इन पदों के संबंध में अलग से सूचित किया जाये।