नई दिल्ली: भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद, राबर्ट वाड्रा का नाम वीवीआईपी (अति विशिष्ट अतिथि) सूची से हटा दिया है. इस फ़ैसले पर वाड्रा ने ख़ुशी जताते हुए फ़ेसबुक पर टिप्पणी की है ” मुझे ख़ुशी है कि मेरा नाम अब वीवीआईपी लिस्ट में नहीं रहेगा. मुझे लगता है कि अब यह मुद्दा दोबारा नहीं उठेगा और मेरे ख़िलाफ़ इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.”

इससे पहले 11 सितम्बर को वाड्रा ने लिखा था कि मुझे उम्मीद है कि ”अधिकारी भी समझ सकेंगे कि मैं एक आम आदमी हूं, न कि वीवीआईपी. शायद मुझे ख़ुद एयरपोर्ट जा कर अपना नाम सूची से मिटाना पड़ेगा.