लखनऊ: किशोर पिराजी खरात ने आईडीबीआई बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है. यह नियुक्ति 14 अगस्त 2015 से प्रभावी है. इससे पहले श्री खरात कार्यकारी निदेशक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के रूप में तैनात थे. श्री खरात वाणिज्य और कानून में स्नातक हैं और भारतीय बैंकर संस्थान के प्रमाणित एसोसिएट है. उन्होंने प्रबंधन में भी कार्यकारी डिप्लोमा किया हुआ है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से पहले श्री खरात का बैंक ऑफ बड़ौदा में तीन दशकों तक एक बेहद सफल कैरियर अनुभव रहा है. श्री खरात के पास बैंकिंग के विभिन्न पहलुओं, जैसे क्रेडिट, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, सूचना प्रौद्योगिकी और सामान्य प्रशासन में भारत व विदेश में काम करने का अनुभव है.

श्री खरात को त्रिनिदाद एवं टोबैगो व वेस्ट इंडीज में बैंक ऑफ बड़ौदा की विदेशी सहायक कंपनी स्थापित करने व तीन साल से अधिक समय तक इसका प्रबंध निदेशक के रूप में नेतृत्व करने का गौरव हासिल है. वे इंडिया त्रिनिदाद एवं टोबैगो चैंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के संस्थापक सदस्य रहे है. इस संस्था ने दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा दिया. श्री खरात प्रमुख वित्तीय समावेशन पहल के कार्यान्वयन के लिए काम कर चुके है. वे इस संबंध में भारत सरकार व रिजर्व बैंक के साथ मिलकर काम कर चुके है. श्री खरात एक बेहतरीन पाठक है और प्रकृति के प्रशंसक है.