ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे में एक 50 साल पुरानी तीन मंजिला इमारत के गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई। इसके मलबे से अभी छह लोगों को बाहर सुरक्षित निकाला जा चुका है।

इस इमारत में पांच परिवार रहते थे और हादसा बीती रात 2 बजकर 15 मिनट पर हुआ।

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ठाणे के डी-केबिन इलाके में स्थित कृष्णा निवास नामक इमारत के ढहने से सात लोग घायल भी हो गए।

बचाव अभियान में दमकल विभाग के कर्मी और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मी जुटे।

अधिकारियों ने बताया कि ठाणे नगर निगम ने कृष्णा निवास की जर्जर हालत को देखते हुए इमारत में रहने वालों को नोटिस जारी किया था। उन्होंने बताया कि कुछ परिवारों ने इमारत खाली कर दी थी, लेकिन अन्य अभी भी वहीं रह रहे थे।