मुंबई:  आईडीबीआई बैंक ने कफ परेड, मुंबई स्थित अपनी शाखा में अपना पहला सेल्फ सर्विस मिनी ब्रांच कियोस्क लाॅन्च किया। यह कियोस्क ग्राहकों के लिए वैयक्तिकृत चेक के पन्ने संबंधी उनके अनुरोध को पूरा करेगा और साथ ही, 24ग्7 आधार पर डिमांड ड्राफ्ट और पे आॅर्डर निर्गत करेगा। आईडीबीआई बैंक ग्राहकों के लिए 24 घंटे  इन सुविधाओं को उपलब्ध कराने वाला पहला बैंक होगा। ये कियोस्क एटीएम की तरह भी काम करेंगे। बैंक के डीएमडी बी.के. बत्रा और एम ओ रेगो ने इस कियोस्क का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बोलते हुए, श्री बत्रा ने संकेत दिया कि बैंक द्वारा ऐसी और 24 घंटे वाली  बैंकिंग सुविधाएं शुरू की जायेंगी, ताकि इसके ग्राहक अपनी सुविधानुसार कभी भी बैंकिंग कर सकें।