नई दिल्ली। मुंबई ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन की फांसी पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने दुख जताया है। याकूब को फांसी दिए जाने के बाद थरूर ने ट्वीट किया, कि इस बात से दुखी हूं कि हमारी सरकार ने एक इंसान को फांसी पर लटका दिया। राज्य प्रायोजित हत्याएं हमें हत्यारों के समकक्ष ला खड़ा करती हैं।

तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने कहा, कि इस बात के कोई प्रमाण नहीं हैं कि मृत्युदंड समस्या के निवारक के रूप में काम करता है। यह सिर्फ और सिर्फ प्रतिकार है और सरकार की अयोग्यता को दर्शाता है।

थरूर ने कहा कि किसी इंसान को निर्मम तरीके से फांसी पर लटका दिए जाने से कभी कहीं किसी आतंकवादी हमले को नहीं रोका जा सका है। गौरतलब है कि याकूब मेमन को आज सुबह नागपुर के जेल में फांसी दे दी गई है।