नई दिल्ली : देश भर में 12 लाख से अधिक उपभोक्ता स्वेच्छा से एलपीजी सब्सिडी छोड़ चुके हैं। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आज राज्यसभा को बताया कि 20 जुलाई 2015 की स्थिति के अनुसार, कुल 12,14,297 उपभोक्ताओं ने स्वेच्छा से अपनी एलपीजी सब्सिडी छोड़ दी है।

उन्होंने बताया कि स्वेच्छा से से छोड़ी गई एलपीजी सब्सिडी बीपीएल परिवार को उपलब्ध कराई जाती है। एक प्रश्न के लिखित उत्तर में प्रधान ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 मार्च 2015 को सब्सिडी छोड़ो अभियान की औपचारिक शुरूआत की थी।