नई दिल्ली। किसानों को खेतीबाड़ी से जुड़ी जानकारी देने के लिए नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने 26 मई को किसान चैनल शुरू किया था। एक अंग्रेजी समाचार की रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को चैनल का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इसके लिए सरकार ने बिग बी से 6 करोड़ 31 लाख रूपए का करार किया है।

समाचार पत्र के मुताबिक सरकार ने अमिताभ बच्चन को 4 करोड़ रूपए का भुगतान भी कर दिया है। हैरान करने वाली बात यह है कि चैनल का कुल बजट 45 करोड़ रूपए है और अमिताभ से 6 करोड़ 31 लाख रूपए में करार किया गया । समाचार पत्र के मुताबिक सरकार ने अमिताभ से करार करने से पहले फिल्म स्टार अजय देवगन,उनकी पत्नी और एक्ट्रेस काजोल और अभिनेता सलमान खान से भी बात की थी लेकिन बात नहीं बनी।

आपको बता दें कि जब नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने अमिताभ बच्चन को गुजरात के पर्यटन का प्रमोशन करने के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया था। समाचार पत्र के मुताबिक दूरदर्शन के पैनल में शामिल एजेंसी लिंटास इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अमिताभ बच्चन और सरकार के बीच करार कराया।