लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज यहां उनके सरकारी आवास पर उर्दू के मशहूर शायर अनवर जलालपुरी ने मुलाकात कर अपनी पुस्तक ‘उर्दू शायरी में गीता’ भेंट की। मुख्यमंत्री ने उनकी पुस्तक की सराहना करते हुए अनवर जलालपुरी को यश भारती पुरस्कार देने की घोषणा की। 

इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव, राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी तथा उ0प्र0 के हिन्दी संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह भी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि अनवर जलालपुरी मशहूर शायर होने के साथ-साथ उर्दू, हिन्दी तथा अंग्रेज़ी भाषाओं के अच्छे जानकार हैं और अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त मुशायरों तथा कार्यक्रमों का अक्सर संचालन भी करते हैं।