लखनऊ:  शिया वक्फ बोर्ड व हुसैनाबाद ट्रस्ट की समस्याओं को लेकर आज शाम मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी ने तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी ने बैठक के बाद कहा कि मुख्यमंत्री ने दोनों मुद्दों पर विचार करने की बात कही और कहा कि वह जल्द ही कोई उचित कार्यवाही करेंगे। ताला खोलने के मुद्दे पर मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी ने कहा कि ताला पूरी कौम ने मिलकर लगाया है और खोलना न खोलना उन्हीं के अधिकार में है । मौलाना ने कहा कि मुख्यमंत्री से सभी समस्याओं पर बात हुई और उन्होंने कहा कि हम विचार करने के बाद जल्दी ही किसी नतीजे पर पहुंचेगे। मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी के साथ मौलाना रजा हुसैन, संगठनों की ओर से मीसम रिजवी और शमील शमसी मौजूद रहे।

इस दौरान दोनों इमाम बाड़ों पर ताला बंदी जारी रही, पूरे दिन लोग छोटे इमाम बाड़े व बडे इमाम बााड़े पर जमा रहे । महिलाओं का धरना जारी रहा और बड़े इमामबााड़े पर संगठनों का धरना जारी है । अन्जुमनों का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंती है धरना और ताला बंदी जारी रहेगी उधर महिलाओं में भी काफी आक्रोश है । जर्रीन की स्थिति कई बार बिगड़ चुकी है और उन्हें बलरामपोर में ऐडमट कराया गया था अभी भी उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।