बहराइच : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पत्रकार की कथित हत्या के मामले में कहा है कि उनकी सरकार राज्य में किसी के साथ अन्याय नहीं होने देगी।  बहराइच में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे सीएम अखिलेश यादव शहाजहांपुर में पत्रकार जगेंद्र सिंह की कथित हत्या के मामले में बोल रहे थे। 

अखिलेश यादव ने कहा, “समाजवादियों ने हमेशा अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ी है।  मेरी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि किसी के भी साथ अन्याय न हो। ” इससे पहले उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने सोमवार को कहा था कि कोई मंत्री जांच से पहले नहीं हटाया जाएगा। 

इस मामले में छह लोगों पर एफ़आईआर हुई जिनमें यूपी सरकार के एक मंत्री भी शामिल हैं, जिसके बाद मंत्री को पद से हटाए जाने की माँग की जा रही है।  जगेंद्र का परिवार मंत्री पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर धरने पर बैठा है। 

एक जून को जगेंद्र सिंह के घर पर पुलिस का छापा पड़ा था।  इसके बाद आग से बुरी तरह से झुलसे हुए जगेंद्र सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उन्होंने दम तोड़ दिया।