नई दिल्ली। ब्रिटेन में ललित मोदी की मदद को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर कांग्रेस ने निशाना साधा है। कांग्रेस नेता रणदीप सूरजेवाला ने सुषमा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनका अपराधियों से सांठगांठ है और उन्हें तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे दे देना चाहिए।

सूरजेवाला ने इस मामले में पीएम मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि क्या मोदी -मोदी की मदद कर रहे हैं। सूरजेवाला ने कहा कि जिस शख्स के खिलाफ बैंटिग और सट्टेबाजी को लेकर केस दर्ज है वैसे शख्स को ट्रैवल डॉक्यूमेंट में दिलवाने में सुषमा ने मदद की।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सुषमा स्वराज के पति ललित मोदी से कई मामलों में सहयोग ले रहे थे। उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज का ललित मोदी की मदद करना एक गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को इस पर सफाई देनी चाहिए कि उन्हें इस मामले की जानकारी है या नहीं।