इस्लामाबाद: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज़ पर अपनी टी-20 प्रीमियर लीग टूर्नामेंट शुरू करेगा।  ये पेशेवर टी-20 प्रतियोगिता अगले साल संयुक्त अरब अमीरात में खेली जाएगी। 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन शहरयार ख़ान ने एक बयान जारी कर कहा कि संयुक्त अरब अमीरात को ज़्यादा से ज़्यादा विदेशी खिलाड़ियों को आकर्षित करने के लिए चुना गया है।  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इससे पहले भी टी-20 लीग शुरू करने के प्रयास कर चुका है। 

पीसीबी ने अंतरराष्ट्रीय कंपनी रैपूकॉम की सेवा ली है और कंपनी की रिपोर्ट के आधार पर बोर्ड ने तीन अहम फ़ैसले लिए- पीसीबी ये लीग अपने बल पर आयोजित करेगा, पहला संस्करण यूएई में होगा और लीग के लीड मैनेजर कोई अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त व्यक्ति होगा।  पीसीबी ने 2013 में अपनी प्रस्तावित सूपर लीग को निवेशकों और खिलाड़ियों की शिकायत के बाद टाल दिया था।