नई दिल्ली: दिल्ली एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) प्रमुख एम के मीणा के कार्यालय में जासूसी उपकरण मिलने का मामला सामने आया है। सूत्रों ने बताया कि मीणा के कार्यालय में एक जासूसी उपकरण मिला। यह उपकरण एक पेन रिकॉर्डर है। इसके बाद से एंटी करप्शन ब्यूरो में हड़कंप मचा गया। इस बात की जांच की जा रही है कि यह जासूसी उपकरण किसने और क्यों रखा।

गौरतलब है कि एसीबी प्रमुख एम के मीणा की नियुक्ति को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग और दिल्ली सरकार के बीच मतभेद चल रहा है। नजीब जंग ने मीणा को एसीबी का प्रमुख नियुक्त किया था, जिस पर एसएस यादव कार्यरत थे। केजरीवाल यादव को ही एसीबी प्रमुख बनाए रखना चाहते थे। इसके साथ ही उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस के सात निरीक्षकों का स्थानांतरण एसीबी में किया था। इसके पहले केजरीवाल ने बिहार के पांच पुलिस अधिकारियों को एसीबी में शामिल किया था।