हैदराबाद। गोदावरी नदी में शनिवार सुबह एक मिनी बस पलट जाने के कारण तकरीबन 21 लोगों की मौत हो गई है। सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में सिर्फ 10 साल का एक बच्चा ही बच पाया है। बताया जा रहा है कि ये बस तिरूपति से विशाखापट्नम की ओर जा रही थी। तभी ड्राइवर अपना कंट्रोल खो बैठा और बस नदी में जा गिरी।

मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना में मारे गए 22 लोगों में 9 महिलाएं, छह पुरूष और सात बच्चे शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर अपना कंट्रोल खो बैठा। जिसके बाद बस डिवाइडर से जा टकराई और नदी में जा गिरी। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में 22 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 साल की एक बच्ची को ही बचाया जा सका है।

इस हादसे में बचने वाली एक मात्र किरन को राजमुंड्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। लेकिन बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है।