लखनऊ। प्रसन्ना ट्रस्ट लखनऊ अवध की ओर से विकलांग जनों को शनिवार को कृत्रिम अंग बांटे गए। स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के सौजन्य से ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने स्वामी सुखाबोधानंदा के द्वारा करीब 60 गरीब, असहाय विकलांग जनों को कृत्रिम अंग निशुल्क दिए। रजनी खंड के एफ-3 में लगे कृत्रिम अंग वितरण शिविर में स्वामी जी ने कहा कि विकलांग, असहाय लोगों की सेवा करना प्रत्येक व्यक्ति का धर्म है। विकलांग जनों को सम्मानजनक नजरिए से देखना चाहिए न कि हीन भावना से। 

इस मौके पर प्रसन्ना ट्रस्ट की ओर से डॉ. बालचंद्रा, रुचिका, एसबीआई के जीएम रंजन कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय प्रबंधक एएस पॉल, एजीएम पीआर कमाल अख्तर, आरएस पाण्डेय समेत अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहे।