नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमला करने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है। गडकरी ने राहुल गांधी की तुलना एक बच्चे से की और कहा कि उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। एक चैनल के साथ हुए इंटरव्यू में गडकरी ने कहा कि राहुल गांधी को लेकर केवल कांग्रेस में ही कौतुहल है।

उन्होंने कहा कि मेरे परिवार में एक छोटा बच्चा है, जब वह चलता है तो हम बहुत खुश होते हैं। ठीक उसी तरह कांग्रेसी भी हैं। जब राहुल गांधी आते हैं तो कांग्रेस के नेता कहते हैं, राहुल बाबा आए-आए, राहुल बाबा बोले-बोले, राहुल बाबा गए-गए-गए। अभी वह चलना सीख रहे हैं। गौरतलब है कि अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे के दौरान राहुल ने मोदी सरकार को एक साल के कामकाज के लिए जीरो नंबर दिया था।

एक सवाल के जवाब में गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार की सक्रियता के चलते देश में बदलाव की शुरूआत हुई है। साल भर के भीतर काफी कुछ बदला है। जनता ने हमें पांच साल के लिए चुना है और हमें पूरी उम्मीद है कि हम अच्छ दिन के सपने जरूर पूरा करेंगे।