प्रमुख खेल सचिव अनीता भटनागर ने किया निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण  

सैफई (इटावा) अंतर्राष्ट्रीय तरणताल व अन्य कार्यो को समय से पूरा करें तथा अधिकारी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे। निर्माण कार्यो में घटिया मोरंग का प्रयोग कतई ना करें इससे प्लास्टर जल्दी खराब हो जाता है। यह बात प्रमुख सचिव खेल अनीता भटनागर जैन ने सैफई में निरीक्षण के दौरान कही। उन्होने कई निर्माणाधीन परियोजनाओं 

का स्थलीय निरीक्षण किया।

प्रदेश की तेजतर्रार कमिश्नर के रूप में अपने कार्यो को लेकर हमेशा चर्चा में रही तेजतर्रार महिला आई0 एस0 को मुख्यमंत्री ने दिल्ली से लौटने के बाद प्रमुख सचिव खेल बनाया है। उन्होने पदभार सम्भालने के वाद पहली वार सैफई के खेल विभाग के विकास कार्यो का निरीक्षण किया

प्रमुख सचिव अनीता भटनागर जैन ने जिलाधिकारी इटावा नितिन बंसल, मुख्य विकास अधिकारी डा0 अशोक चन्द्रा, के साथ सैफई का तरणताल, अंतर्राष्ट्रीय तरणताल, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, हाॅकी स्टेडियम, हाॅस्टल, इण्डोर हाल, उधान विभाग इटावा के बहुउद्देषीय हाल का निरीक्षण किया। उन्होने स्टेडियम के सिन्थेटिक ट्रैक को जल्द बदलने, तरणताल को अक्टूबर तक पूरा करने, बहुउद्देशीय हाल के बाकी काम को जुलाई तक पूरा करने का आदेश दिया है। उन्होने हाॅकी स्टेडियम की पुरानी एस्टोटर्फ को तरणताल के पास खाली जगह में लगाने का निर्देश दिया है ताकि नये खिलाडी प्रेक्टिस कर सकें। इस अवसर पर खेल निदेशक आर0 पी0 सिहं, क्रीडाधिकारी योगेन्द्र पाल सिहं, महाप्रबन्धक विधुत इटावा अंचल संतराम यादव, राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबन्धक ए0 पी0 वाष्णेय, पवन कुमार, अरविन्द कुमार, व उपजिलाधिकारी सियाराम मोर्या मौजूद थे।