लखनऊ। लखनऊ दूरदर्शन से प्रसारित हो रहे संगीतमय रियल्टी शो ‘किसमें कितना है दम’ में प्रदेश की युवा संगीत प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा का दम दिखाने का अवसर फिर मिलेगा। इस चर्चित रियल्टी शो के दूसरे दौर के आॅडीशन 28 से 31 मई तक यहां राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह कैसरबाग में होंगे। लखनऊ दूरदर्शन  पर यह धारावाहिक 22 नवम्बर से षाम साढ़े पांच बजे से छह बजे के मध्य प्रसारित होकर अपनी 26 कड़ियाँ पूरी कर रहा है।

संदोहन पब्लिसिटी प्रोडक्षन के इस संगीतमय धारावाहिक के बारे में निर्माता-निर्देशक प्रदीपनाथ त्रिपाठी ने बताया कि ‘किसमें कितना है दम’ शो में उन्नाव, सीतापुर, खीरी, कानपुर, अलीगढ़ व राजधानी समेत प्रदेश भर की 16 से 32 वर्ष तक के अबतक सौ से ज़़़्यादा गायन प्रतिभाओं को मौका दिया जा चुका है। संदोहन के इस 52 कड़ियों के इस शो के अलग-अलग सेगमेण्ट में युवा गायकों को गीत, गजल और भजन गाकर प्रतिभा दिखाने का मौका प्रतिभागियों को मिला है। ‘किसमें कितना है दम’ शो की 26 कड़ियाँ  अब तक शूट हो चुकी हैं। शो में निर्णायक की भूमिका प्रदेश के प्रसिद्ध संगीतज्ञ निभा रहे हैं, साथ ही फिल्म-टीवी की मशहूर हस्तियों को भी इस रियल्टी शो से जोड़ा गया है।