भूतत्व एवं खनिकर्म मंत्री एवं ट्रांसपोर्टर यूनियन के बीच समझौता 

लखनऊ: प्रदेश के भूतत्व एवं खनिकर्म मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति से आज यहां ट्रांसपोर्टर यूनियन, लखनऊ के पदाधिकारियों ने उनके आवास पर मुलाकात की तथा उन्हें एक मांगपत्र सौंपा। गायत्री प्रसाद प्रजापति ने उनकी बातें ध्यानपूर्वक सुनी तथा आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर गम्भीरता से विचार किया जाएगा तथा उनकी समस्याओं के समाधान के संबंध में सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। 

विचार-विमर्श के दौरान भूतत्व एवं खनिकर्म मंत्री एवं ट्रांसपोर्टर यूनियन के बीच ओवरलोडिंग न करने पर सहमति बनी। साथ ही, यह सहमति हुई कि बिना रवन्ने की कोई गाड़ी नहीं चलेगी और उन्हें दो रवन्ने अनुमन्य होंगेे। इसके अलावा, दो पटरे तक लोडिंग करने पर भी सहमति बनी। 

श्री प्रजापति ने यह जानकारी भी उपलब्ध कराई कि मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि चार मार्गों यथा-कानपुर, हमीरपुर, चन्दौली एवं फतेहपुर जनपदों के मुख्य मार्ग पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाए जाएंगे तथा रवन्ने की जांच की व्यवस्था आॅनलाइन की जाएगी। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया गया है।