सीतापुर :केन्द्र की मोदी सरकार पूरी तरह पूंजीपतियों की सरकार बन चुकी है। किसानों की जमीनों को अपने चहेते औद्योगिक घरानों को यह सरकार सौंपना चाहती है किन्तु कांग्रेस पार्टी किसानों की जमीनें इन्हें लेने नहीं देगी। मोदी सरकार सिर्फ जुमलों की सरकार है, इनकी कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अंतर हैं। मोदी सरकार द्वारा लाया गया भूमि अधिग्रहण अध्यादेश देश के किसानों के साथ धोखा है। उक्त उद्गार अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 मधुसूदन मिस्त्री सांसद ने आज जनपद सीतापुर के रामपुर मथुरा ब्लाक पर आयोजित तैयारी बैठक में कार्यकर्ताओं से कहा। मिस्त्री ने कहा कि यदि कोई जमीन लेने आये तो किसी कीमत पर जमीन नहीं देनी है। कंाग्रेस पार्टी किसानों के हक के लिए पूरी ताकत से अन्तिम क्षण तक संघर्ष करती रहेगी। 

यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता आर0पी0 सिंह ने बताया कि इस मौके पर तैयारी बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी, पूर्व सांसद ने कहा कि किसान इस देश का अन्नदाता है और केन्द्र की मोदी सरकार किसानों की जमीनें जबरिया छीनकर पूंजीपतियों के हवाले करना चाहती है। कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में उ0प्र0 में कांग्रेस किसानों की हर लड़ाई पूरी तरह लड़ेगी और किसी भी कीमत पर भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को वापस लेने हेतु संघर्ष करेगी। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा किसान विरोधी भूमि अधिग्रहण अध्यादेश की प्रतियों की होली जलायेंगे। इस किसान विरोधी अध्यादेश को वापस लेने के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार को मजबूर करेंगे कि वह किसानों को बेमौसम बरसात एवं ओलावृष्टि का उचित मुआवजा समय पर उपलब्ध कराये।