लखनऊ: जिला पंचायत भवन में जिला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव  की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक संपन्न  हुई जिसमे जिला प्रोवेशन  अधिकारी के सहयोग से बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा जिले के प्राथमिक विद्यालयों में मिड.डे मील के मेन्यू के साथ.साथ चाइल्डलाइन के टोल फ्री नम्बर 1098 को अंकित कराने की सहमति बनी तथा चाइल्डलाइन के द्वारा साप्ताहिक भ्रमण करके विद्यालयों में समेकित बाल संरक्षण योजना की जानकारी एवं प्रचार.प्रसार ग्राम समिति के सहयोग से किया जायेगा इसी के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने यह भी बताया कि विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताएं कराकर छात्रों को बाल अधिकारों के प्रति जागरूक किया जायेगा।  

  भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों के पुनर्वासन हेतु स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ रणनीति विकसित करके सर्वेक्षण के पश्चात् कार्ययोजना बनायीं जायेगी जिससे उनको बालहितकारी योजनाओं से जोड़ा जा सके तथा बालश्रमिकों के संरक्षण एवं पुनर्वासन की उचित व्यवस्था के सम्बन्ध में मा० उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देश के अनुरूप एक सुगम कार्ययोजना बनाकर एक सप्ताह के अन्दर जिला बाल संरक्षण समिति को अवगत कराने के लिए श्रम विभाग के प्रतिनिधि को निर्देश दिए ताकि लखनऊ जैसे शहर में बालश्रमिक जैसी कुप्रथा को समाप्त कर उन्हें शिक्षा की ओर अग्रसर किया जा सके।  

बैठक में योगेश सक्सेना जिला प्रोवेशन अधिकारीए अंशुमालि शर्मा अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, गोविन्द शरण श्रीवास्तव जिला पंचायती राज अधिकारी, रीता सिंह एडीआईओएस, श्रीमती आसमां जुबैर संरक्षण अधिकारी आई०सी०पी०एस०ए श्रीमती आशिया रजा सोशल वर्कर, डा० डी०के० चौधरी  प्रतिनिधि श्रम विभाग, जीतेन्द्र यादव शहर समन्वयक, अजीत कुशवाहा केंद्र समन्वयक, मनोज कुमार वर्मा काउंसलर चाइल्डलाइन से उपस्थित रहे।