पटना। कुदरत की मार झेल रहे बिहार के भूकंप पीडितों के साथ यहां के एक अस्पताल में भद्दा मजाक किया गया। मामला दरभंगा जिले के सरकारी अस्पताल का है, जहां जख्मी हुए लोगों को माथे पर भूकंप लिखा स्टीकर चिपका दिया गया है। इस दौरान मरीजों को कहा गया कि इस स्टीकर के चिपकने के बाद उनका मुफ्त इलाज किया जाएगा।

हालांकि जब मामला मीडिया तक पहुंचा और विवाद बढ़ा तो आनन-फानन में मरीजों के माथे पर लगे स्टीकर को हटा लिया गया। मामले के बारे एक जख्मी ने बताया कि उन लोगों का इलाज शनिवार से ही चल रहा है। 60 लोग भर्ती हुए थे। इनमें 50 को सोमवार तक छुट्टी मिल गई। मंगलवार को एक कर्मचारी आया और वहां भर्ती 10 लोगों के सिर पर एक-एक पर्ची चिपका गया और बोला कि सरकार मुफ्त इलाज करेगी। पहचान के लिए पर्ची लगाई जा रही है।

दरभंगा जिले में राहत कार्यो के प्रभारी मंत्री बैद्यनाथ साहनी ने इस विवाद पर कहा कि मैंने डीएमसीएच के सुप्रिटेंडेंट से जांच के लिए कहा और स्टिकर तत्काल हटाने का निर्देश दिया था। साहनी ने कहा कि मैंने इस मामले में जवाबदेही तय करने को कहा है।