राज्य मुख्यालय पर स्थापित कन्ट्रोल रूम 24 घण्टे कार्यरत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य के भूकम्प प्रभावित लोगों को पूरी मुस्तैदी के साथ राहत और मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने जन-धन क्षति के आंकलन को शीघ्रता के साथ पूरा करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राहत व बचाव कार्यांें में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि जनपदों से प्राप्त सूचना के अनुसार अब तक कुल 12 जनहानि तथा 80 व्यक्तियों के घायल होने की खबर है। साथ ही कुल 127 मकानों के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने की भी सूचना है। 

भूकम्प से जनपद गोरखपुर में 03 मृत्यु तथा 20 व्यक्ति घायल, संतकबीरनगर में 01 मृत्यु तथा 07 व्यक्ति घायल, बाराबंकी में 02 मृत्यु तथा 09 व्यक्ति घायल, कानुपर देहात में 01 मृत्यु व घायल 01 व्यक्ति, कुशीनगर में 01 मृत्यु व 04 घायल, श्रावस्ती में 01 मृत्यु व 01 घायल तथा सिद्धार्थनगर में 06 व्यक्ति घायल हुए हैं। इसके अतिरिक्त जनपद बलरामपुर में 01 मृत्यु व 04 घायल, बदायूं में 01 मृत्यु तथा देवरिया में 01 मृत्यु व 03 घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। जनपद प्रतापगढ़, वाराणसी, बहराइच में 01-01 व्यक्ति घायल व बस्ती मंे 06 घायल तथा देवरिया में 01 मृत्यु व 03 घायल, फतेहपुर में 03 घायल, मऊ मंे 07 घायल, भदोही में 03 घायल, उन्नाव में 01 घायल, महराजगंज में 04 घायल और अमेठी में 01 घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। 

इसी प्रकार जनपद संतकबीर नगर में 01, बलरामपुर में 38, कुशीनगर में 08, बाराबंकी में 03, सिद्धार्थनगर में 24, मऊ में 07, अमरोहा में 01, सीतापुर में 01, कानपुर नगर में 10, आजमगढ़ में 07 तथा महराजगंज में 27 मकानों के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने की भी सूचना प्राप्त हुई। 

प्रवक्ता ने बताया कि राज्य स्तर पर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव राजस्व, सचिव एवं राहत आयुक्त तथा संबंधित अधिकारियों द्वारा भूकम्प की स्थिति तथा इस संबंध में किए जा रहे कार्यांे की निरंतर समीक्षा एवं अनुश्रवण किया जा रहा है। सचिव एवं राहत आयुक्त द्वारा सभी मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर आवश्यक निर्देश भी दिए जा रहे हैं। राज्य मुख्यालय पर स्थापित कन्ट्रोल रूम 24 घण्टे कार्यरत है, जिसका फोन नम्बर-0522-4915703 तथा फैक्स नम्बर-0522-4915723 है। 

प्रवक्ता ने बताया कि मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों द्वारा निरन्तर भ्रमण कर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज, रेलवे, रोडवेज, होटल, गेस्ट हाउस को अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही, वे जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज में जाकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। इसके अलावा मंडलायुक्त व जिलाधिकारी एवं एस0एस0पी0 राहत शिविर में पीडि़तों से भंेट भी कर रहे हैं।