लखनऊ: उत्तर प्रदेश के खेल राज्यमंत्री  राम करन आर्य ने कहा है कि खेल विभाग में स्थानान्तरण नीति के तहत स्थानान्तरण प्रक्रिया समय से पूर्ण कर ली जाय जथा बजट का शत-प्रतिशत उपयोग समय से कर लिया जाय ताकि विभाग के विकास कार्यों में अवरोध उत्पन्न न हो। श्री आर्य अपने कार्यालय कक्ष मेेेेें खेल विभाग की मासिक समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने  कहा कि जो अधिकारी फोन नहीं उठाते उनको महत्वहीन पद पर स्थानान्तरित कर दिया जाए।

खेल राज्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिए कि जहां पर जिस विधा का खेल होता है, वहां पर उसी विधा के विशेषज्ञ को प्रशिक्षक के रूप में तैनात किया जाय ताकि खेल प्रतिभाएं उभर कर देश व प्रदेश स्तर पर सामने आ सकें। उन्होंने कहा कि भविष्य में खेल विभाग की समीक्षा करते समय इस बात पर विशेष जोर दिया जायेगा कि राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कितने खिलाड़ी पहुंचे तथा प्रदेश का नाम रोशन किया। बैठक में सचिव श्री भुवनेश कुमार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।