पटना: बिहार के कई जिलों में मंगलवार रात तूफान के कहर से व्‍यापक नुकसान होने की खबर है। तूफान के चलते 32 लोगों की मौत होने की खबर है। वहीं, सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं। इसके अलावा, हजारों घर क्षतिग्रस्‍त हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सूबे के उत्तर पूर्व इलाके में आए इस चक्रवाती तूफान ने भारी तबाही मचा दी है।

आपदा प्रबंधन विभाग के मुख्य सचिव ने कहा कि बिहार के तीन जिलों में देर रात को आए भीषण तूफान से 32 लोगों की मौत हो गई और 80 से अधिक घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, पूर्णिया में 25 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, मधेपुरा में 7 लोगों के मारे जाने की खबर है। पूर्णिया, मधेपुरा के अलावा कटिहार और सहरसा में भी तूफान का असर देखने को मिला है।

बीती रात चार जिलों में आंधी-तूफान के कहर से जनजीवन पूरी तरह अस्‍त व्‍यस्‍त हो गया है। तूफान के चलते दस हजार घरों से ज्‍यादा नुकसान हुआ है।

कई इलाकों में बीती रात से बिजली पूरी तरह गुल है। कोसी के इस इलाके में अक्सर चक्रवात व तूफान आते हैं लेकिन इस बार आए इस तूफान की गति बेहद ज्यादा थी। काफी बड़े पैमाने पर घरों और संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। 

उधर, बिहार सरकार ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है। मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपये मुआवजा के तौर पर दिए जाएंगे।