बेंगलूरू : अंपायर द्वारा खामोश रहने की ताकीद किये जाने के बाद मुंह पर टेप लगाने वाले कीरोन पोलार्ड का बचाव करते हुए मुंबई इंडियंस के सीनियर आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि यह अनूठी प्रतिक्रिया थी लेकिन दुर्भावना से नहीं की गई थी ।

हरभजन ने कहा ,‘ अंपायरों ने उसे चुप रहने को कहा था लिहाजा उसने मुंह पर टेप लगा लिया । वह अलग तरह का है और उसे इस तरह की चीजें करना पसंद है । यह अनूठा था लेकिन दुर्भावना से नहीं किया गया था ।’ रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के अपने हमवतन खिलाड़ी क्रिस गेल के साथ झड़प के बाद अंपायरों ने पोलार्ड को खामोश रहने को कहा था । उसने मुंह पर टेप चिपकाकर सभी को हैरान कर दिया था । बाद में उसने कहा कि ऐसा उसने सिर्फ मस्ती के लिये किया था ।