श्रेणियाँ: राजनीति

शिवसेना का दम्भ: मातोश्री के आंगन में घुसने वाले को दफन कर देंगे

मुंबई : विधानसभा उपचुनाव में नारायण राणे के खिलाफ अपनी जीत से हर्षित शिवसेना ने आज कहा कि जो भी ठाकरे के मातोश्री के आंगन में घुसने का दुस्साहस करेगा, उसे दफन कर दिया जाएगा और माफ नहीं किया जाएगा।’

कांग्रेस के 63 वर्षीय दिग्गज राणे शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे का गढ़ रहे बांद्रा पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में सत्तारूढ़ पार्टी की तृप्ति सावंत से उपचुनाव हार गए थे। छह महीने के भीतर राणे की यह लगातार दूसरी हार है। शिवसेना ने कहा कि यदि राणे तीसरी बार चुनाव लड़ते हैं तो इससे भी ज्यादा अंतर से हारेंगे।

पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में छपे एक संपादकीय में कहा गया, ‘यह चुनाव सबक सिखाता है कि जो लोग मातोश्री (ठाकरे परिवार का आवास) के आंगन में घुसने की कोशिश करेंगे, उन्हें दफना दिया जाएगा और माफ नहीं किया जाएगा। देखते हैं, हमें कौन हरा सकता है।’

संपादकीय में कहा गया है, ‘यह सीट शिवसेना नेता बाला सावंत के निधन के बाद खाली हुई थी। उपचुनाव निर्विरोध होना चाहिए था। लेकिन, हमारे खिलाफ एक अहंकारी आदमी को उतारकर कांग्रेस ने जनता के सामने खुद बेनकाब कर लिया है।’ तृप्ति सावंत को उपचुनाव में 52,711 वोट मिले, जबकि राणे के खाते में 33,703 वोट गए और वह 19,008 वोटों से हार गए। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन के उम्मीदवार रहबर खान तीसरे नंबर पर रहे। उन्हें 15,050 वोट मिले।

संपादकीय में कहा गया, ‘2014 के विधानसभा चुनाव में नारायण राणे 10 हजार वोटों से हारे थे। इस बार उनकी हार का अंतर दोगुना हो गया है। हमें इस बारे में कोई संदेह नहीं है कि यदि वह अगली बार चुनाव लड़ते हैं तो वह तीन गुना अंतर से हारेंगे।’ राणे के लिए प्रचार करने वाले राकांपा प्रमुख शरद पवार पर हमला बोलते हुए शिवसेना ने कहा कि उन्हें पार्टी के आंगन में आकर शिवसेना के खिलाफ आने और प्रचार करने की कोई जरूरत नहीं थी ।

भाजपा नीत महाराष्ट्र सरकार में गठबंधन सहयोगी शिवसेना ने असदुद्दीन ओवैसी पर यह कहकर हमला बोला कि निर्वाचन क्षेत्र में मुसलमानों ने एआईएमआईएम को दफन कर दिया है और यह सुनिश्चित कर दिया कि उसके प्रत्याशी की जमानत जब्त हो जाए।

शिवसेना ने कहा, ‘मुसलमानों ने ओवैसी की जहरीली राजनीति का समर्थन नहीं किया। दोनों भाइयों (असदुद्दीन और अकबरूद्दीन) ने लोगों के मन में विष भरने की पूरी कोशिश की। लेकिन इसका परिणाम उनके उम्मीदवार की जमानत जब्त हो जाने के रूप में निकला।’

Share

हाल की खबर

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024

डाबर ग्लुकोज़ ने लॉन्च किया ‘एनर्जाइज़ इंडिया’ कैंपेन

लखनऊ।डाबर की ओर से इंस्टेन्ट एनर्जी ड्रिंक डाबर ग्लुकोज़ ने युवाओं में खेल प्रतिभा को…

अप्रैल 19, 2024

भाजपा को हराना राष्ट्र हित में जरूरी: आइपीएफ

आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (रेडिकल) ने जारी किया एजेण्डा लोकसभा चुनाव 2024 घोषणा पत्र लखनऊ:…

अप्रैल 18, 2024