श्रेणियाँ: उत्तर प्रदेश

आज़म खां देश छोड़ने को तैयार!

रामपुर में हो रही घटनाओं में नाम घसीटे जाने से आहत

रामपुर। यूपी के रामपुर में धर्म परिवर्तन मामले पर राजनीति गरमा गई है। इस मामले में सवालों में घिरे समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने चौंकाने वाला बयान दिया है। आज़म ने कहा कि अगर कोई देश उन्हें शरण दे तो वो देश छोड़ने को तैयार हैं। आजम ने कहा कि रामपुर में हो रही घटना के बारे में बेवजह मेरा नाम घसीटा जा रहा है। अगर लोगों को मुझसे दिक्कत है, तो मैं पूरे परिवार के साथ देश छोड़ने के लिए तैयार हूं।

दरअसल, उत्तर प्रदेश के रामपुर में 80 दलित परिवारों ने धमकी दी है कि वो इस्लाम धर्म अपना लेंगे। ये परिवार एक मॉल के सामने बसी अपनी बस्ती हटाए जाने का विरोध कर रहे हैं। ये शॉपिंग मॉल रामपुर नगर निगम ने बनवाया है। निगम मॉल के सामने अवैध रूप से बसाई गई वाल्मीकि बस्ती तोड़कर वहां पार्किंग बनाना चाहता है। वाल्मीकि समाज के लोगों की दलील है कि अगर वो इस्लाम धर्म कबूल कर लेंगे तो स्थानीय विधायक और सूबे के कद्दावर मंत्री आजम खान उनके घर टूटने से बचा लेंगे।

आमतौर पर शांत रहने वाले रामपुर के तोपखाने इलाके में इन दिनों गहमागहमी तेज है। तोपखाना इलाके में बने नए मॉल के सामने वाल्मीकि समाज के कुछ लोग धरने पर हैं। इन लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन उन्हें यहां से हटाने पर आमादा है। ताकि यहां पर मॉल के लिए पार्किंग बनवाई जा सके। वाल्मीकि बस्ती के 80 परिवारों का कहना है वो यहां 60 साल से रह रहे हैं। अब अगर उनके मकान तोड़े गए तो वो कहां जाएंगे।

आपको बता दें कि यूपी सरकार में मंत्री आजम खान रामपुर के विधायक हैं। पूरे शहर में उनकी तूती बोलती है। यही वजह है कि वाल्मीकि बस्ती के लोग अपना धर्म बदलकर मुसलमान बनना चाहते हैं ताकि उन्हें भी आजम खान की सरपरस्ती मिल सके। बस्ती के लोगों का कहना है कि बस्ती के सारे लोग इस्लाम धर्म कबूल कर लेगें ताकि सूबे के मंत्री आजम खान को उन पर तरस आ जाए और वो उनका आशियाना टूटने से बचा लें। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनके पास कोई और रास्ता नहीं बचा है।

एसडीएम एमपी सिंह का कहना है कि प्रेस रिलीज़ जारी करके पहले ही कहा जा चुका है कि घर अभी नहीं तोड़े जाएंगे, लेकिन वाल्मीकि समाज का कहना है कि ऐसा लिख के दिया जाये कि कभी नहीं तोड़े जाएंगे तो ऐसा मेरे अधिकार में नहीं है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि वाल्मीकि बस्ती 60 साल पुरानी है। और वो कई सालों से हाउस और वॉटर टैक्स भी भर रहे हैं। लोगों का दावा है कि उनके मकान बाकयदा नक्शे पास कराकर बनाए गए हैं। ऐसे में उन्हें अवैध बताकर तोड़ना पूरी तरह गैरकानूनी है।

वाल्मीकि बस्ती के लोगों का कहना है कि उनके मकान कानूनी हैं। जबकि स्थानीय प्रशासन इन मकानों को गैरकानूनी बता रहा है। लेकिन कानून की इस लड़ाई में मजहबी रंग भी घुल गया है। प्रशासन का कहना है कि बस्ती के लोग मजहब के नाम पर ब्लैकमेलिंग कर रहे हैं। जिसे किसी सूरत में जायज नहीं ठहराया जा सकता।

Share

हाल की खबर

मोदी जी की भाषा हार स्वीकार कर लेने वाली है: शाहनवाज़ आलम

फतेहपुर सीकरी, आगरा, 28 अप्रैल 2024. कमज़ोर तबकों के सामने संविधान बचाने का आख़िरी मौक़ा…

अप्रैल 28, 2024

मोहसिना की कोठी क्या तनुज की राह करेगी आसान, क्या टोटका करेगा काम?

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। मोहसिना क़िदवई, राजनीतिक गलियारे का एक बहुत कद्दावर नाम। नब्बे…

अप्रैल 28, 2024

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024